गोपनीय सैनिक की हत्या में शामिल थे दोनों नक्सली

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना इलाके से पुलिस और डीआरजी ने एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियो को घेराबंदी कर नीलावाया गांव के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सली गोपनीय सैनिक की हत्या की वारदात में शामिल थे। इनके पास से पुलिस ने डेटोनेटर, इलेक्ट्रॉनिक वायर और बारूद बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली में एक लाख के इनामी सोढ़ी हड़मा जनमिलिशिया कमांडर और आयतू पोडियामि जनताना सरकार में अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा था। पिछले कई सालों से दोनों नक्सलियों के संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे।

बीते 31 जनवरी को नीलावाया निवासी गोपनीय सैनिक मोहन भास्कर की गला रेतकर हत्या, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पोटाली क्षेत्र में आईईडी प्लांट करने जैसे घटना में शामिल थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।