कर्नाटक। घातक कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपना खौफ मचा रखा है, इस दौरान कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 200 करोड़ रुपये देने की घोषणा किया है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। इस जानलेवा वायरस से देश में तीन लोगों की मौत हुई है। इसके प्रसार को रोकने के लिए भाजपा ने आगले एक महीने तक किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन से खुद को दूर रखने का फैसला किया है।

वहीं, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक जूनियर डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।आइसीएमआर (ICMR)ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में नहीं पहुंचा है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।