रायपुर। प्रदेश में अब तक विदेश से पहुंचे कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 122 सैंपल की जांच की गई है। इसमें एक पॉजिटिव है। 110 का सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सुरक्षा के लिहाज से 96 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जानकारी के अनुसार विदेश से पहुंचे लोगों में सबसे अधिक राजधानी के हैं।


इसी बीच बड़ी खबर ये है कि छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। बता दें कि इस वक्त महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसी वजह से छत्तीसगढ़ सरकार ने एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया है।

प्रदेश में अब तक की स्थिति

जिला – सैंपल – होम आइसोलेशन

रायपुर – 76 – 65

दुर्ग – 12 – 5

कोंडागांव – 3 – 0

रायगढ़ – 2 – 0

सरगुजा – 5 – 3

जांजगीर – 3 – 1

सूरजपुर – 2 – 2

बिलासपुर – 4 – 4

दंतेवाड़ा – 1 – 1

बलौदाबाजार – 2 – 2

राजनांदगांव – 4 – 4

कोरबा – 4 – 4

सुकमा – 1 – 1

जगदलपुर – 3 – 3

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।