नई दिल्ली। टेक दिग्गज गूगल भी कोरोना वायरस से लड़ने की कोशिशों में आगे आया है। दुनियाभर के लोगो कोरोना के खौफ में जी रहे हैं। सभी अपने-अपने स्तर पर कोरोना के संक्रमण से बचने के प्रयास कर रहे हैं। अब गूगल ने भी अपने होमपेज को अपडेट कर दिया है और यहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और सेफ रहने के लिए 5 टिप्स बताए गए हैं।

गूगल के होमपेज पर एक स्पेशल अलर्ट बॉक्स ऐड किया गया है। इस बॉक्स में ‘DOTHEFIVE: Help Stop Coronavirus’ लिखा हुआ है। यह बॉक्स गूगल सर्च बार के ठीक नीचे है।
कोरोना से बचाव के लिए गूगल ने अपने होम पेज पर टिप्स ऐड किए हैं
सर्च इंजन गूगल ने इन टिप्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। गूगल इंडिया ने एक पोस्ट में लिखा है कि इन पांचों टिप्स को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शेयर किया गया है। इसके साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक्सपर्ट्स की भी यही सलाह है। गूगल इंडिया ने लिखा, ‘ Do the five and spread the word (ये 5 टिप्स अपनाएं और दूसरे लोगों को भी बताएं)’।
बता दें कि इससे पहले गूगल ने कोरोना वायरस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग पर आई स्वास्थ्य मंत्रालय की अडवाइजरी भी शेयर की थी। सोशल डिस्टेंसिंग एक नॉन-मेडिकल तरीका है जो कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकता और नियंत्रण करता है।
सोशल डिस्टेंसिंग से किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने से बचाव होता है जो कोरोना से पहले ही संक्रमित है। गूगल ने अपने यूजर्स से बार-बार हाथ धोना और हाथ ना मिलाना जैसे हाइजीन प्रोटोकोल भी फॉलो करने को कहा है। इसके अलावा एक ट्वीट में गूगल ने लोगों से जरूरी ना होने पर यात्रा ना करने, सोशल गैदरिंग व भीड़भाड़ के इलाके में 1 मीटर तक दूर रहने को भी कहा।
बता दें कि सर्च इंजन गूगल ने गूगल डूडल बनाया है जिसे ‘फादर ऑफ इन्फेक्शन कंट्रोल’ के नाम पर बनाया गया है।। यह टाइटल हंगरी के डॉक्टर इग्नैज सेम्मलवीज को दिया गया है और उन्हें हाथ धोने की जरूरत फायदे बताने वाला पहला शख्स माना जाता है। ऐसे समय में जब दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है, गूगल ने हाथ धोने की जरूरत पर जोर दिया है।
इस अलर्ट बॉक्स पर क्लिक करने पर नीचे दी गईं 5 टिप्स दिखती हैं:
1. बार-बार हाथ धोते रहें
2. खांसते समय कोहनी मुंह के सामने ले आएं
3. चेहरे को ना छुएं FACE Don’t touch it
4. दूसरे लोगों से कम से कम 3 फीट की दूरी पर रहें
5. बीमार हैं तो घर पर ही रहें
In case you missed it, here are 5 simple things the @MoHFW_INDIA and healthcare experts recommend that you do to stop the spread of #COVID19.
DO THE FIVE and spread the word. pic.twitter.com/QJd7g3PEp2
— Google India (@GoogleIndia) March 19, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।