भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई, चेन्नई तक महसूस किए गए झटके
सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले के कई इलाके में शनिवार को सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जगदलपुर से 34 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में बताया गया है।
झटके ओड़िशा के मलकानगिरी से लेकर तमिलनाडु के चेन्नई तक महसूस किए गए। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर भूकम्प का केन्द्र था। इसका अक्षांश 18.8 527 और देशांतर 82.2315 है।
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। सुकमा में 3 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए।
कुकानार-तोंगपाल में लोग डर से घर से बाहर निकल गए। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी कही भूकंप के झटकों होने की बात कही। जगदलपुर,ओड़िसा के मलकानगिरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए।
जानकारी के अनुसार अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि कैलिफोर्निया प्रांत में नेवादा के इंडियन हिल्स में दर्जे का भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई।
भूकंप का केन्द्र 39.113 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 119.7273 डिग्री पश्चिम देशांतर पर सतह से 9.1 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
इधर चेन्नई से पूर्व दिशा में 471 किलोमीटर दूर एक भूकम्प 4.8 मेग्नीट्यूड का आया है जिसका समय 11 15 09 बजे है इसका गहराई भी 10 किलोमीटर है। इसका अच्छा अक्षांश 12.8 265 और देशांतर 84.6 140 है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।