TRPDESK@ADITYA TRIPATHI:-एक तरफ कोरोना के ख़ौफ़ की खबरे हम के सभी ओर तैर रही है. वहीं इस तबाही के बीच कई आशा की किरण भी देखे को मिली है। ऐसी ही एक खबर है छत्तीसगढ़ के सरगुजा से जहाँ जिले के 5 ब्लाक के लगभग 15 महिला समूह मास्क बना रही। देश भर में उदयपुर, लखनपुर, अम्बिकापुर, लुंड्रा, बतौली, सीतापुर अंबिकापुर जिला मुख्यालय बनाये गए है जिनके अंदर सभी ब्लॉक की महिलाएं काम कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि सोमवार तक अनुमानित 2000 मास्क बन जाएंगे। जिसे देश भर में शहरों में बेचा जाएगा।

इस स्वसहाता समूह का नाम सरगुजा साइंस ग्रुप रखा गया है।

इस समूह द्वारा लगभग 1000 कपड़े के मास्क गाओं के लोगो में भी बाटे जायेगे। बता दे की इस पुरे काम काज की खासियत यह है कि यह एक वर्क फ्रॉम होम कार्यक्रम है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।