रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए बड़े हमले नक्सली हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गये हैं। 24 घंटे तक नक्सलियों की मांद में इन जवानों का शव पड़ा रहा। अगले दिन सर्चिंग पर गये 500 जवानों ने शवों को जंगल से बाहर निकाला। हमले में शहीद हुए जवानों को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजिल दी है।

राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद सुरक्षा बल के जवानों को अश्रुपूति श्रद्धांजलि परिजनों के प्रति गहरी संवेदना।ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका आत्मा को मोक्ष/शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुखद घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।घायल जवानों को ईश्वर शीघ स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें
— Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) March 22, 2020
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है…
यह वक्त बहुत ही नाजुक है
हम पर हमले-दर-हमले हैं
दुश्मन का दर्द यही तो है
हम हर हमले पर संभले हैंवीर जवानों की शहादत को नमन।🙏🇮🇳 https://t.co/GSQKGNPkjR
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 22, 2020
वहीं सांसद राहुल गांधी ने भी हमले पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शहीद और 14 जवानों के घायल होने की खबर से आहत हूं। शहीदों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।