टीआरपी न्यूज/नई दिल्ली। पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। पुलिस सख्ती बरत रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में ही रहें। इस बीच भारत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रह है। बुधवार को सामने आए ताजा मामलों के बाद यह संख्या 582 पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 4,24,970 पहुंच गई है। अब तक दुनियाभर में अब तक दुनियाभर में 18,947 लोगों की मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मिला दूसरा पाजिटिव

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कोरोना संक्रमिति दूसरे पाजिटिव मरीज के मिलने के बाद पूरे प्रदेश में सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग लागू किए गए हैं। वहीं बिलासपुर शहर के उषा हाइट्स में रुके पश्चिम बंगाल के एक मेहमान की कोलकाता में मौत हो गई थी। जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसे देखते हुए नगर निगम ने बुधवार को उषा हाइट्स में सुबह से सभी फ्लैट में और आसपास दवा का छिड़काव किया गया है। नगर निगम की टीम आज इस काम में जुटी हुई थी।

महापौर और निगम अध्यक्ष ने भी बाहर खड़े रहकर दवा छिड़काव को लेकर मॉनिटरिंग की। स्थानीय लोगों से बात करके यह भी पूछा जा रहा है कि कोलकाता का कोरोना पॉजिटिव मेहमान इस अपार्टमेंट के अलावा और कहां कहां गया था ताकि उन जगहों में भी दवा का छिड़काव किया जा सके। निगम कीटाणु नाशक के रूप में लिक्विड क्लोरीन का उपयोग कर रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर

Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।