रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन है, लेकिन शहरी इलाके को छोड़कर ग्रामीण इलाके में अभी भी लॉकडाउन का प्रभाव नहीं है। ग्रामीण इलाके में लोग बेखौफ इधर-उधर आ जा रहे हैं। लोग सरकार व प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं।

ग्रामीण इलाके से मिली रही जानकारी के मुताबिक वहां ज्यादा सख्ती नहीं होने से लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं। आम गली मोहल्ले व चौक चौराहे में पहले जैसी ही भीड़ नजर आ रही है।
अभी तक कोरोना वायरस के ज्यादातर केस शहरी इलाके में होने की वजह से सरकार व प्रशासन का ध्यान भी सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक सिमट कर रह गया है। ग्रामीण इलाके में सख्ती नहीं बरतने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यदि कोरोना वायरस का फैलाव ग्रामीण इलाके में हो गया तो स्थिति भयावह हो सकती है, क्योंकि ग्रामीण इलाके में बेहतर मेडिकल सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण इलाके में अभी भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का अभाव नजर आ रहा है।
शासन-प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र ही ग्रामीण इलाके में भी सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन कराएं। तभी कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर
Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।