रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी गेस्ट हाउस और कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का आदेश जारी कर दिया है।
इसके मद्देनजर सभी गेस्ट हाउसों में स्टाफ को इससे निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहां तत्काल सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के पॉजिटिव 6 मरीज
पहला केस, 19 मार्चः रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। 15 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी। उसे एम्स अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया है।
दूसरा केस, 25 मार्चः राजनांदगांव के भरकापारा निवासी युवक थाईलैंड से घूमकर घर लौटा था, जिसकी कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला। उम्र 30 साल के अंदर है। इसे एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है।
तीसरा केस, 25 मार्चः तीसरा पॉजिटिव मरीज रायपुर से सामने आया, वो भी युवती है और उम्र 30 साल के अंदर है। सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है। लंदन से यात्रा कर 16 मार्च को रायपुर आई थी। इसके खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने, सरकार के निर्देशों की अवहेलना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है।
चौथा केस, 25 मार्चः बिलासपुर के रामानाइफ में एक 64 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है। महिला 10 फरवरी को दुबई से बिलासपुर आई थी। विदेश से लौटने की जानकारी इसने छुपाई थी।
पांचवां केस, 25 मार्चः दुर्ग-भिलाई जोन सेक्टर 2 के खुर्सीपारा का रहने वाला युवक 10 मार्च को दुबई से लौटा है. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
छठवां केस, 25 मार्चः रायपुर के बड़े रामनगर में मिला है, जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है। इसका अन्य राज्य और विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है। यानी समाज में फैले कोरोना संक्रमण के जरिए यह पॉजिटिव आया है। सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज एम्स में होम आइसोलेशन पर है।
प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, इसलिए बेहतर यही होगा कि लोग अपने घरों से न निकलें। घर पर ही रहे, बेवजह सड़कों पर न घूमे। यदि सतर्कता नहीं बरती गई, तो आने वाले दिन भयावह हो सकते हैं। सभी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर
Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।