नई दिल्ली। देश पर छाए कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट के बीच आज भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India RBI) कुछ बड़ी घोषणा कर सकता है। शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास एक प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे। उम्मीद है कि वह देशवासियों के लिए कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग के लिए कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

आपको बता दें सरकार ने गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ के बीच गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आग वर्ग को राहत देते हुये 1.70 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की घोषणा की है।
लॉकडाउन के बीच RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूट्यूब पर देखने के लिए : https://youtu.be/99i3lVow5gQ
ट्विटर पर देखने के लिए : @RBI @RBIsays
फेसबुक पर देखने के लिए :https://www.facebook.com/RBISays
आरबीआई ने तैयार किया वॉर रुम
रिजर्व बैंक (RBI) ने कोरोना वायरस के संक्रमण से देश की वित्तीय प्रणाली को सुरक्षित और चाक चौबंद रखने के लिये आपात स्तर पर एक ‘युद्ध-कक्ष’ तैयार किया है। इस कक्ष में रिजर्व बैंक (RBI) के 90 महत्वपूर्ण कर्मचारी काम कर रहे हैं। दो कि 19 मार्च से 24 घंटे सक्रिय है।
भारत में अब तक कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में करीब 700 लोग आ चुके हैं. 16 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को तीन COVID-19 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 88 नए मामले सामने आ आए।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर
Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।