टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस के बीच लॉक डाउन का पालन करते हुए घर में कैद लोगों के लिए शनिवार सुबह 9 बजे खुशी का बड़ा पल आया जब रामायण (Ramayan) का फिर से प्रसारण शुरू हुआ। इस तरह 32 साल बाद एक बाद फिर भगवान राम घर-घर आए। यह पुरानी पीढ़ी के लिए तो यादगार है ही, नई पीढ़ी के लिए Ramayan को जानने और समझने का बड़ा मौका है। 9 बजे ही लोग टीवी के सामने बैठ गए। अधिकांश परिवारों में दादा-दादी ने अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ Ramayan देखी।

बता दें, लोगों की मांग पर सरकार ने Ramayan के प्रसारण का फैसला किया है। डीडी नेशनल पर रोज सुबह 9 से 10 और रात में 9 से 10 Ramayan दिखाई जाएगी।
रविंद्र जैन की खनकती आवाज गूंजी
इसके साथ ही आपके टेलीविजन सेटों में फिर से रविंद्र जैन की खनकती आवाज में गूंजा -मंगल भवन अमंगल हारी…। यह वह सिग्नेचर आवाज थी जो पूरे देश को बांध देती थी, क्योंकि उसके बाद अगले एक घंटे तक हर जगह सब कुछ थम सा जाता था। कोरोना के कहर के बीच लगाए गए लॉकडाउन के कारण भी देश थमा हुआ है और केंद्र सरकार चाहती थी कि रामायण जैसे सीरियल कोरोना से लड़ने के देश के संकल्प को और मजबूत करें। दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण 1988 में खत्म हुआ था और इस तरह लगभग तीन दशक बाद इसकी छोटे पर्दे पर वापसी हो रही है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।