रोम। घातक कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वायरस कम होने का नाम ही नहीं ले रहा, बल्कि इसका प्रकोप बढ़ता ही नजर आ रहा है। इटली में मृतकों के आकड़े बड़ कर 9,134 पहुंच गई है, दरअसल कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के दौरान 51 डॉक्टर संक्रमित हो गए और वायरस से लड़ रहे इन 51 डॉक्‍टरों की मौत हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबित 51 डॉक्‍टर कोरोना वायरस पॉ‍जिटिव पाए गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इटली के डॉक्‍टर के संघ के अध्‍यक्ष फिलिपो अनेल्‍ली ने हाल ही में इसी खतरे को देखते हुए डॉक्‍टरों के लिए और ज्‍यादा सुरक्षा उपकरण मांगे थे। अनेल्‍ली ने कहा, ‘सबसे पहला काम डॉक्‍टरों और हेल्‍थ केयर वर्कर की सुरक्षा करना है ताकि वे कोरोना की चपेट में न आएं।’

इस बीच इटली को कोरोना वायरस की त्रासदी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। पिछले हफ्ते एक-दो दिन मरने वालों की संख्या में कमी आने से माना जा रहा था कि शायद जल्द ही यह देश इस महामारी से उबर जाएगा। हालांकि, शुक्रवार को एक बार फिर भयानक रेकॉर्ड दर्ज करते हुए कोरोना ने इटली में 970 से ज्यादा लोगों की जान ले ली।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net