टीआरपी डेस्क। लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से 80 के दशक के सबसे मशहुर टीवी सीरियल रामायण शुरू हुआ, जिसका प्रसारण डीडी नेशनल हो रहा है, इसका पहला एपिसोड शनिवार को सुबह 9.00 बजे प्रसारित हुआ और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित होगा। ऐसे में हम आपको बताते हैं रामायण जुड़ा एक खास किस्सा।

रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था। इस किरदार से अरुण गोविल को लोगों ने इतना पसंद किया कि कई लोग तो हकीकत में उन्हें राम का अवतार मानने लगे। ऐसे कई बार हुआ जब लोग उन्हें हकीकत में देखकर पैर छू लिया करते थे और उनके नाम की जगह राम का नाम लेते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान राम के किरदार के लिए पहले अरुण गोविल को रिजेक्ट कर दिया गया था।
दरअसल कुछ वक्त पहले ही रामायण की स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने कई किस्सों का खुलासा किया था। ऐसे में अरुण ने बताया था कि वह पहले कुछ शोज और फिल्मों में रामानंद सागर के कैंप में काम कर चुके थे। ऐसे में जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि सागर साहब रामायण बनाने जा रहे हैं तो उन्हें लगा कि उन्हें राम बनना चाहिए, लेकिन बात नहीं बनी।
अरुण ने कहा, ‘मैं उनके (रामानंद) पास चला गया। मैंने कहा मैं राम का किरदार करना चाहता हूं। मेरी बात सुनकर उन्होंने चश्मा ठीक करते हुए मुझे देखा और कहा कि ठीक है जब टाइम आएगा तब देखेंगे। इसके बाद जब सही टाइम आया और उन्होंने मेरा ऑडीशन लिया गया तो मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद मुझे लगा कि अब मेरा राम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।’
अरुण गोविल ने आगे कहा, ‘किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक रोज मुझे सागर साहब का फोन आया। उन्होंने मुझसे पूछा- क्या कर रहे हो? मैंने कहा कुछ नहीं तो उन्होंने मुझे कहा कि जरा मिलने आ जाओ। इसके बाद जब मैं उनसे मिलने उनके घर गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सिलेक्शन कमेटी ने ये तय किया है कि तेरे जैसा राम नहीं मिल रहा है।’
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।