रायपुर। कोरोना संकट के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने देश के साथ छत्तीसगढ़ के कई हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटे के दौरान देश के साथ ही प्रदेश के कई हिस्से में बारिश होने व ओले गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के कई हिस्सों में लगातार अंतराल में बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी मौसम का अंदाज इसी तरह से बना हुआ है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बारिश की आशंका जताई है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दक्षिण बस्तर के लिए ये अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह अगले 48 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ और इससे सटे दक्षिणी मध्य प्रदेश तथा दक्षिणी छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटों के दौरान भी विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हुई है। इस समय एक ट्रफ रेखा केरल से मध्य महाराष्ट्र होते हुए छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है।
अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी एक-दो स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। इन भागों में बारिश 24 घंटों के बाद बढ़ सकती है।#weather #WeatherUpdate #WeatherForecast #WeatherAlert https://t.co/LzOxtIdB60
— SkymetHindi (@SkymetHindi) March 29, 2020
इसके चलते ही इन भागों में मौसम सक्रिय हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय एक साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों तरफ से मध्य भारत के भागों पर आर्द्रता बढ़ रही है।
अब बारिश की गतिविधियां और तेज होने वाली हैं। मध्य महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इन सभी भागों में अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक देश के मध्य भागों में प्री-मॉनसून सीजन के दौरान सामान्य से बहुत अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 1 मार्च से 28 मार्च के बीच मध्य भारत में सामान्य से 226% से ज्यादा बारिश हुई है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार नहीं है लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में कल यानी 30 मार्च को बारिश बढ़ सकती है।#weather #WeatherUpdate #WeatherForecast #Chhattisgarh https://t.co/pGVysB0Yc4
— SkymetHindi (@SkymetHindi) March 29, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।