बूढ़ापारा स्थित इंडोर व आउटडोर स्टेडियम भी गए

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार पूरा जोर लगा रही है। कोरोना के खिलाफ पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।

इसी के मद्देनजर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राजधानी में कोरोना के खिलाफ चल रही तैयारियों का जायजा लेने सड़कों पर उतरे।

मुख्यमंत्री बघेल ने रावणभाठा स्थित नए बस स्टैंड का भी लिया। वे इस दौरान इंडोर स्टेडियम व आउटडोर स्टेडियम भी गए। इसके अलावा सीएम बघेल ने राशन व सब्जियों की आपूर्ति की स्थिति की गहन जानकारी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के नियंत्रण के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा िक घरों में रहना मुश्किल होता है, लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

सभी से निवेदन है कि वे अपने घरों में रहें। बाहर से जो लोग लगातार फोन कर रहे हैं, उनसे भी अपील करता हूं कि वे वहीं रहें। सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।