नई दिल्ली। घातक कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में सरकार की मदद करने के लिए इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF) ने कहा है। कि डीटीएच (DTH) और केबल नेटवर्क पर अगले 2 महीने के लिए 4 पॉपुलर पेड चैनल दर्शकों के लिए फ्री रहेंगे। जिससे लोगों को घर में कुछ समय बिताने का ज़रिया मिलेगा। एसोसिएशन के मुताबिक लोग लॉकडाउन में इन चैनलों को देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

four popular Paid TV channels got free for 2 months IBF says due ...

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF) ने जिन चार पेड चैनल्स को मुफ्त किया है, उनमें Sony Pal, Star India का Star Utsav, Zee TV का Zee Anmol और Viacom18’s Colors चैनल का Colors Rishtey चैनल है। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF) ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उद्योग की विज्ञापन आय पर असर पड़ेगा, इसके चलते उसके सदस्य अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन इस कठिन समय में लोगों की मदद करने के लिए वे सरकार के प्रयासों के साथ हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net