रायपुर। कोरोना के वजह से लागू लॉ​कडाउन में गुजरात के भरूच में छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर रामानुजगंज के 150 लोग को राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की पहल पर स्थानीय प्रशासन ने राशन पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं कराई है।

बता दें कि कोरोना के कारण पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है जिसके कारण गुजरात के भरूच में छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर रामानुजगंज के 150 लोग फंसे हुए थे, जिनके पास राशन, पानी समेत अन्य कोई मूलभूत सुविधा नहीं थी, जिसके पश्चात उन्होंने रामविचार नेताम से सम्पर्क कर मदद की गुहार लगाई थी। जिसपर नेताम ने तुरंत भरूच के स्थानीय सांसद से मौखिक संपर्क कर तत्काल उचित व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया एवं गुजरात और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख मदद करने अनुरोध किया था। नेताम के अनुरोध के चलते भरूच में फंसे लोगों को तत्काल राशन, पानी एवं सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराई गई थी। जिसके बाद वहां फंसे लोगों ने नेताम को फ़ोन कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net