रायपुर। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में छत्तीसगढ़ एक बार फिर एकजुट दिखा। इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोगों के साथ राजधानी रायपुर के हर घर में रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिये,टॉर्च, मोमबत्ती जगमगाए।

लॉकडाउन के दौरान घर में बैठकर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों की मेहनत को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री की अपील राजधानी की जनता एकजुट दिखी।  रविवार की रात नौ बजे दीपक और टॉर्च से प्रकाश फैलाने के लिए सभी उत्साहित नजर आए। पीएम की अपील के बाद टॉर्च से ज्यादा दीपकों से प्रकाश फैलाने का मन बनाते हुए महिलाओं ने अपने घरों में दीपावली पर्व के बचे हुए दीपकों को निकालकर घरों को रोशन किया।

बड़ों के साथ बच्चों में भी नौ मिनट तक दीपक जलाकर प्रकाश फैलाने की उत्सुकता दिखाई दी। लोगों को कहना है कि यह पुरानी संस्कृति है। प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार को एकजुटता का संदेश देते हुए लोगों ने कोरोना के खिलाफ दीपक जलाए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।