नई दिल्ली। देश में संक्रमण के मामलों की रफ्तार तब्लीगी जमात का प्रकरण सामने आने के बाद करीब दोगुनी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बुधवार से उन जगहों पर रैपिड टेस्ट होगा, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा के अलावा सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, के चंद्रशेखर राव, एमके स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल से फोन पर चर्चा की।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अभी तक 274 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि तब्लीगी जमात का प्रकरण नहीं होता तो देश में 7.4 दिनों में केस डबल होते, लेकिन अब ये संख्या 4.2 दिनों में दोगुनी हो रही है।

बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में 55, आंध्रप्रदेश में 34, गुजरात में 14, हिमाचल में 7, राजस्थान में 6, पंजाब-मध्यप्रदेश में 3-3, कर्नाटक-ओडिशा में 2-2 और झारखंड में 1 मामला सामने आया। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हजार 798 हो गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net