टीआरपी डेस्क। सुकमा जिले में दोरनापाल को जगरगुंडा से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित पुल को आईईडी लगाकर ब्लास्ट कर दिया है. ब्लास्ट इतना बड़ा था कि पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। अब इस पुल के ऊपर से भारी वाहनों का गुजरना संभव नहीं है, जब तक इसकी मरम्मत न की जाए।
बीत रात करीब 9 बजकर 45 मिनट में अचानक एक जोरदार धामाके की आवाज सुनाई दी। करीब दो किलोमीटर के दूरी पर स्थित सीआरपीएफ 74 का कैम्प है। धामाके की आवाज के बाद तुरंत टीम को रवाना किया गया। तब पता चला कि नक्सलियों ने एक पुल को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया है। जिसके बाद से आवागमन बंद है।
बता दें कि कुछ वर्ष पहले तक नक्सलियों ने इस पुल के पास कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। जबसे सीआरपीएफ के कैम्प की स्थापना की गई, तब से घटनाओं में काफी कमी आई थी। पहले यहां पर अपहरण और लूटपाट की घटनाओं को नक्सली अंजाम दिया करते थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।