महाराष्ट्र। देशभर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। महाराष्ट्र में अब तक करीब 1018 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इस बीच अब महाराष्ट्र ( Maharashtra ) से तबलीगी जमातियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां तबलीगी जमात के 60 लोगों के गायब होने की जानकारी मिली है। खास बात यह है कि इन लोगों ने अपने मोबाइल फोन तक बंद कर लिए हैं।तबलीगी जमातियों के चलते ना सिर्फ कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है बल्कि इनके बुरे सलूक ने भी पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों को तंग किया हुआ है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे करीब 60 लोगों ने सरकार से संपर्क नहीं किया है. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है।

देशमुख ने कड़े शब्दे में कहा कि उन्हें सूचित किया जाता है कि वो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें और जांच के बाद क्वारनटीन में हों। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net