रायपुर। आमापारा स्वीपर कॉलोनी, मठपुरैना और चंगोराभाठा वार्ड में स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर पीलिया की जांच कर रहा है। स्वास्थ्य जांच में अब तक 25 व्यक्ति पीलिया से ग्रसित पाए गए हैं। सभी का इलाज राजधानी के जिला अस्पताल में जारी है।

हेपेटाइटिस-ए और ई की पुष्टि

सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि अब तक पीलिया की शिकायत मिलने पर नगर निगम के साथ मिलकर संबंधित इलाकों की जांच-पड़ताल और पानी की सप्लाई को लेकर जरूरी इंतजाम किया जा रहा है। डॉ. बघेल ने बताया कि अब तक मिली जांच रिपोर्ट में पीलिया फैलाने वाले हेपेटाइटिस-ए और ई की पुष्टि हुई है।

राजधानी के जिला अस्पताल स्थित हमर लैब में सैंपल की जांच रिपोर्ट से पीलिया से ग्रसित होने की जानकारी प्राप्त हुई है। आइडीएसपी के नोडल डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि पीलिया से होने वाले लक्षण जैसे उल्टी, दस्त की समस्या आने की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए कार्य कर रहा है।

जांच कर ले रहे सैंपल

डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीलिया की रोकथाम के लिए अब तक 650 से ज्यादा लोगों का सैंपल लेकर जांच की है। सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव है। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अब भी टला नहीं है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। एक मार्च से विदेश की यात्रा कर लौटने वालों की जांच करा ली गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।