TRPDESK.कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. इसके आगे बढ़ाए जाने की चर्चा है। इस दौरान कई लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। शेल्टर होम में रह रहे हैं. शुक्रवार 10 अप्रैल की रात सूरत में कई मजदूर अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में सड़क पर आ गए. घर भेजने का इंतजाम किए जाने की मांग करने लगे. क्योंकि उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है। और राशन-पानी के लिए भी पैसे नहीं हैं।

Migrant workers in Surat came out on road demanding their salaries and asking for permission to go their natives. Around half a dozen vegetable carts were torched as mob went berserk. Around 70 persons detained. @the_hindu pic.twitter.com/CJVg1IEXUA
— Mahesh Langa (@LangaMahesh) April 10, 2020
दरअसल, सूरत में रह रहे मजदूरों ने शुरुआत में लॉकडाउन का पालन किया था. लेकिन अब वे आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है। उनके पास खाने के लिए भी नहीं. इस दौरान मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कई गाड़ियों और ठेलों में आग लगा दी. वहीं, पुलिस ने50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया. इसके बाद मामला शांत हुआ।
गुजरात में अभी तक कोरोना के 378 केस सामने आए हैं। जिसमें अहमदाबाद में 197, वडोदरा में 59, सूरत में 27, भावनगर में 22 और राजकोट में 18 मामले हैं. और 19 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।