नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के राज्य के सभी सभी चीफ मिनिस्टर्स से बात करने के बाद पूरा देश सोच में है कि देश में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या नहीं? ऐसे में और भी कई सवाल लोगो के मन में आ रही है कई सवालों से लोग चिंतित भी है मगर सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अगर देश में लॉकडाउन बढ़ गया तो क्या देश में उतना अनाज है कि पूरे देश को पर्याप्त हो सके। ऐसे में जानकारों ने बताया है कि देश में अनाज की कोई दिक्कत नहीं होगी। कृषि मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अगर खरीफ फसल का अनाज खत्म भी हो जाएगा तो भी अनाज की कोई समस्या नहीं आएगी।

कृषि मंत्रालय की ओर से आंकड़े जारी

देश में अनाज की नहीं कोई कमी, सरकार ...

 

फसलों की बुवाई

कोरोना वायरस से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन से जायद सीजन की फसलों की बुवाई बेअसर रही है। देशभर में जायद फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है। गर्मी के सीजन में जिन फसलों की बुवाई होती है, उनको जायद फसल या गरमा फसल कहते हैं। रागी छोड़कर बाकी सभी मोटे अनाज, दलहन, तिलहन समेत इस गर्मा धान की बुवाई में तेजी आई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net