नई दिल्ली। लॉकडाउन के एक दिन पहले मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने आज से दफ्तरों से काम करना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, किरेन रिजिजू, अर्जुन मुंडा समेत कई मंत्री दफ्तर पहुंच गए हैं। लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है। हालांकि, इसके बढ़ने के संकेत दिए जा रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सभी मंत्रियों से सोमवार से दफ्तर आने के लिए कहा गया है। इससे पहले, ज्यादातर मंत्री घर से काम कर रहे थे।

पीएमओ सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सोमवार से मंत्रालयों में बैठकर काम करने के लिए कहा। अभी फिलहाल संयुक्त सचिव स्तर तक के अफसरों को ही मंत्रालय में काम के लिए बुलाया गया है। इससे नीचे के स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यकता के अनुसार से ही बुलाया जाएगा।
Delhi: Union Youth Affairs and Sports Minister Kiren Rijiju who is joining office from today arrives at the Sports Authority of India. He says,"Only senior officials&minimum required staff will be coming to the office today onwards. We'll follow all guidelines regarding COVID19". pic.twitter.com/QPwbKUgWaH
— ANI (@ANI) April 13, 2020
भारतीय खेल प्राधिकरण में अपने दफ्तर पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि केवल वरिष्ठ अधिकारी और न्यूनतम आवश्यक कर्मचारी ही आज कार्यालय आएंगे। हम कोविड-19 के बारे में सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। वहीं, दिल्ली के शास्त्री भवन में भी अधिकारियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है और उनकी गाड़ियों को सेनिटाइज किया जा रहा है।
Delhi: Officials arriving at Shastri Bhawan being screened with a temperature gun and vehicles being sanitised, amid COVID19 disease threat pic.twitter.com/VdRfJRQeOa
— ANI (@ANI) April 13, 2020
गिरिराज सिंह भी पहुंचे कार्यालय
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि “हर दिन के भांति आज भी मंत्रालय के अपने ऑफिस पहुंच गया हूं। कोरोना से लड़ाई हेतु बताए गए सभी उपायों के साथ मैं निरंतर अपने कार्यालय आता रहा हूं। आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं घर में रहें …स्वस्थ रहें।”
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।