टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से घोषित लॉकडाउन को आज 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को मनाई जाएगी।
लॉकडाउन के कारण सर्राफा कारोबार पूरी तरह चरमरा गया है। ऐसा पहली बार होगा जब अबूझ मुहूर्त माने जाने वाले अक्षय तृतीया पर शहनाइयां नहीं बज पाएंगीं। जिस कारण प्रदेश में करोड़ों रुपए का व्यवसाय प्रभावित होगा।

कारोबारियों को उठना पड़ेगा नुकसान

प्रदेशभर में ज्वैलरी दुकानों के साथ-साथ कपड़ा, टेंट, किराना, मिठाई एवं कैटरिंग का कारोबार करने वालों को करोड़ों रुपए का घाटा होने का अंदेशा है। इसके साथ ही विवाह की तिथि निर्धारित होते ही मैरिज हाल, भवन, वाहन, बैंड बाजा आदि की एडवांस रकम देकर बुकिंग कराने वाले लोगों को बुकिंग रद्द कराने के एवज में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।