नई दिल्ली । आज यानि शनिवार को दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल रामायण का समापन होगा। जिसमें श्री राम, रावण का वध करेंगे। जिसके बाद रविवार को दूरदर्शन पर ‘लव-कुश’ को प्रसारित किया जायेगा। गौरतलब है कि ‘लव-कुश’ उत्तर रामायण के नाम से 1988 में प्रसारित किया गया थाl यह भी रामानंद सागर के मार्गदर्शन में ही बना था। प्रसार भारती के सीईओ ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है।

उन्होंने बताया कि लोगों के बीच रामायण और महाभारत की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ‘लव-कुश’ का दुबारा प्रसारण करने का निर्णय लिया है। इसके चलते शनिवार को रामायण खत्म हो जाएगा और रविवार सुबह उसका रिपीट टेलीकास्ट होगा और फिर रविवार रात से ‘उत्तर रामायण’ अथवा ‘लव-कुश’ की कहानी टीवी पर प्रसारित की जाएगी।
Tonight's 9pm slot will air a repeat broadcast of the episode of Ramayan that was shown earlier this morning at 9am.
— Shashi Shekhar Vempati शशि शेखर (@shashidigital) April 17, 2020
यानी लव-कुश दूरदर्शन पर रविवार 19 अप्रैल रात 9:00 बजे से प्रसारित किया जाएगाl रात को 9:00 बजे से लव कुश के एपिसोड दिखाए जाएंगे और सुबह 9:00 बजे उसका रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जाएगाl रामायण और महाभारत की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि दोनों की टीआरपी अब भी रिकॉर्ड तोड़ आ रही हैंl
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।