टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने पूरे विश्व में कहर मचा दिया है। ऐसे ही एक बड़ी खबर सामने आई है। पेरिस के गैर पेयजल स्रोतों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। संक्रमण के पानी में पाए जाने की खबर ने पेरिस प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। हालांकि शहर के आला आधिकारियों का कहना है कि पेयजल के संक्रमित होने का खतरा नहीं है। पेरिस की जल एजेंसी की प्रयोगशाला ने शहर के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन के तुरंत बाद लिए गए 27 नमूनों की जांच की। इस दौरान चौंकाने वाला सच सामने आया है। 27 में से चार नमूनों में कोरोना वायरस मिला है। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को पिछले 24 घंटे में 395 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ कुल मौतों की संख्या 19,718 तक पहुंच गई है।

सफाई के लिए होता है पानी का इस्तेमाल
शहर की शीर्ष पर्यावरण अधिकारी सेलिया ब्लाउल के अनुसार पेयजल की आपूर्ति का नेटवर्क पूरी तरह से अलग है और इसलिए उसका उपयोग बिना किसी खतरे के किया जा सकता है। दरअसल, सीन नदी और अवर्क नहर पेरिस में इस्तेमाल होने वाले गैर पेयजल के स्रोत हैं और इनका इस्तेमाल सड़कों को साफ करने के साथ पौधों में पानी देने और सजावट के लिए लगाए गए फव्वारों में किया जाता है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।