टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में आतंक मचा दिया है। गरीब हो या अमीर इस वायरस से सभी जुझ रहे है। वहीं भारत दुनिया में एक ऐसा देश है, जो हर किसी की मदद कर रहा है। इस संकट के बीच मदद मुहैया कराये जाने पर अब अफगानिस्तान ने भी भारत का आभार जताया है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि शुक्रिया मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की 5 लाख व पैरासीटमोल की एक लाख गोलियां तथा 75000 मीट्रीक टन गेहूं के लिये शुक्रिया भारत, जिसकी पहली खेप अफगानिस्तान के लोगों के लिये एक दो दिन में यहां पहुंच जाएगी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके जवाब में ट्वीट किया कि लंबे समय तक हमने आतंकवाद के खतरे के खिलाफ संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ी है। उसी तरह हम एकजुटता व साझा संकल्प से एक साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। पीएम ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान इतिहास, भूगोल व सांस्कृतिक संबंधों के आधार पर एक विशेष मित्रता साझा करते हैं।]

बता दें कि खुद कोरोना संकट से जूझ रहा भारत अपने मित्र देशों की मदद कर रहा है। भारत ने 55 देशों की सूची बनाई है जिन्हें दवाई भेजी जा रही है । इस सूची में अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे बड़े देश है तो युगांडा जैसे छोटे देश का नाम भी शामिल है। भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामॉल के निर्यात से प्रतिबंध हटाकर मदद की पहल की है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।