रायपुर। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ के लगभग 150 मजदूर तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में फंसे हुए हैं। प्रदेश राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मजदूरों को वापस लाने का आग्रह किया है।

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस कारण कई राज्यों में लोग फंसे हुए हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग, कवर्धा और राजनांदगांव के लगभग 150 मजदूर तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में फंसे हुए हैं।

इन मजदूरों ने सांसद नेताम को फ़ोन कर जानकारी दी है कि उनके पास किसी प्रकार की राशन की व्यवस्था नहीं है और न ही कोई मूलभूत सुविधाएं हैं। सभी के भूखे मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने सांसद नेताम से वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए अनुरोध किया।

मजदूरों ने वहां उनके फंसे रहने तक सभी के लिए राशन की व्यवस्था करने का भी निवेदन किया है। मजदूरों के अनुरोध के बाद सांसद रामविचार नेताम ने मजदूरों के नामों की सूची के साथ मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिखकर अवगत कराया।

उन्होंने पत्र में सीएम बघेल को बताया सभी मजदूरों के पास राशन, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण भूखे रहने की की स्थिति निर्मित हो चुकी है। नेताम ने इन मजदूरों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री बघेल से आग्रह किया है।

साथ ही जब तक मजदूर वहां फंसे हुए हैं, तब तक उनके निवास वाले स्थान पर आवश्यक राशन सामग्री समेत अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाने हेतु भी आग्रह किया है। नेताम ने तेलंगाना के स्थानीय नेताओं से भी फोन पर चर्चा कर तत्काल आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध किया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।