नई दिल्ली। लॉकडाउन 3 के लागू होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई कद्दावर मंत्रालयों से मुलाकात की लेकिन जिस नाम की चर्चा जोर-शोर से हो रही है वो है गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई मुलाकात।
प्रधानमंत्री मोदी के इन दोनों मंत्रियों के साथ मुलाकात के साथ ही दूसरे आर्थिक पैकेज पर अटकलें तेज हो गई है। खबरों की मानें तो इन बैठकों का उद्देश्य कोरोना की मार से जूझ रहे देश की इकोनॉमी को उबारने और कोरोना से निपटने के लिए आनेवाले दूसरे राहत पैकेज पर चर्चा करना था।
लगातार बैठकों का दौर जारी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कल सिविल एविएशन, लेबर और पावर मंत्रालय के साथ बैठक कर चुके हैं। दूसरे राहत पैकेज की तैयारी के सिलसिले में ही पीएम मोदी ने इसी सप्ताह कॉमर्स और एमएसएमई मंत्रालय के साथ भी बैठक की थी। जिसमें देश में घरेलू और विदेशी स्तर पर निवेश को आकर्षित करने और छोटे और लघु उद्योंगों में दोबारा जान फूंकने के लिए किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई थी।
मार्च में दिया जा चुका है एक राहत पैकेज
लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद 27 मार्च को वित्त मंत्री ने गरीब पिछड़े वर्ग को लॉकडाउन की मार से बचाने के लिए 1.7 लाख का पैकेज दिया था ।जिसमें गरीबों के लिए मुफ्त अनाज से लेकर घर के गैस सिलेंडर और मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि के पेरावधान किये गए थे। इसके साथ ही साथ सरकार ने मेडिकल डिपार्टमेंट के लोगों के लिए 50-50 लाख के इंश्योरेंस की घोषणा भी की थी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।