नई दिल्ली/रायपुर। मई के महीने में भीषण गर्मी का अहसास होना था लेकिन, मध्य और उत्तर भारत के राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब और हरियाणा आदि में कई जिलों में भारी बारिश और ओलों ने कहर बरपाया है मौसम के अलग-अलग रंग मई के पहले हफ्ते में भी देखने को मिलने वाले हैं। जहां कई राज्यों में तूफानी बारिश होगी वहीं कुछ राज्यों में गर्मी बढ़ने वाली है।
जानिए किन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, मई के पहले हफ्ते में जहां शुरुआती एक या दो दिन तेज गर्मी पड़ेगी वहीं आगे के दिनों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने किसानों के लिए इस हफ्ते को मुश्किल भरा बताया है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्कायमेट के अनुसार उत्तर भारत में 1-3 मई के बीच मौसम खुला मिलेगा लेकिन कुछ जगहों पर बौछारें तपन कम कर सकती है।
इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में 6 मई तक भारी बारिश की आशंका है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तूफानी बारिश की आशंका है। इस वजह से इन जगहों पर बढ़ रहे तापमान में कमी आएगी। वहीं 4-7 मई के बीच पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिश, झारखंड, बिहार समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसी ही झमाझम बारिश हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में उठ रहा तूफान
दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटी दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कल सुबह निम्न दाब का क्षेत्र निर्मित हो गया। भारत मौसम विभाग के तूफान चेतावनी डिवीजन ने यह जानकारी दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसकी सक्रियता न्यून रहने का अनुमान है और पांच मई तक यह धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है।
अधिकृत बयान में कहा गया है, “अगले 48 घंटे के दौरान उसी क्षेत्र में यह और ज्यादा तेज हो सकता है अगले 48 घंटे के दौरान अंडमान सागर और साथ लगती दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्नदाब गहरा हो सकता है और इसकी सक्रियता बढ़ सकती है।
विभाग ने मछुआरों को दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी थी। इसके अलावा मछुआरों को दो और तीन मई को दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी एवं चार एवं पांच मई को अंडमान सागर एवं साथ लगती दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने के लिए चेतावनी दी गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।