टीआरपी। चंद्रमा में ऐस आकर्षण है कि जब भी उस पर निगाह जाती है, तो कुछ पलों के लिए लोग सबकुछ भूलकर बस उसकी सुंदरता को ही निहारने लगते हैं। मगर, साल के कुछ दिनों में यह धरती के सबसे नजदीक की कक्षा से गुजरने की वजह से हर माह को दिखने वाले चंद्रमा की तुलना में ज्यादा बड़ा, चमकीला और ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है।

सुपरमून के दीवानों के लिए 7 मई को भी रात ऐसा ही नजारा लेकर आ रही है, जब बेहद बड़ा दिख रहा चंद्रमा अपनी पूरी रोशनी बिखेरेगा और यह साल 2020 का आखिरी सुपरमून भी है, तो इसे देखना न भूलें।


अप्रैल 2021 में दिखलाई देगा अगला सुपरमून

अब अगला सुपरमून अप्रैल 2021 के पहले नहीं दिखाई देगा। इस बार दिखने वाले सुपर मून को “सुपर फ्लावर मून” नाम दिया गया है। माना जाता है कि उत्तरी गोलार्ध में वसंत काल के दौरान होने की वजह से इस सुपरमून को फ्लॉवर सुपरमून नाम दिया गया है।

ऑनलाइन भी देख सकते हैं

वैसे यदि किसी वजह से आप इस नजारे को नहीं देख पा रहे हैं, तो आप इस घटना को ऑनलाइन भी देख सकते हैं। वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट्स के लाइव फीड में आप चंद्रमा को रोम के आकाश में उगते हुए देश सकते हैं, जो भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।