दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) के शारजाह की एक मल्टिस्टोरी बिल्डिंग में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। यह हादसा अल नहदा इलाके में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अल नहदा इलाके की ऐब्को टावर इमारत में में यह हादसा हुआ। इसमें पार्किंग के अलावा 48 फ्लोर हैं। अग्निशमन गाड़ियों ने फौरन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। आग किस वजह से लगी, इसका पता नहीं चल सका है।
लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ताज बेंगलुरु रेस्टॉरेंट के बगल वाली बिल्डिंग में यह हादसा हुआ। हादसे में अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।