महाराष्ट्र। लॉक डॉउन के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आयी है। औरंगाबाद में एक मालगाड़ी ने आज सुबह 5:15 बजे के करीब 16 प्रवासी मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में सभी 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 मजदूर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है।

सभी मध्यप्रदेश के उमरिया शहडोल के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक मजदूर महाराष्ट्र से पैदल ही अपने घर रहे थे। थकान अधिक होने के कारण ये सभी ट्रेन की पटरी पर आराम करने के लिए रूक गए थे। इसी दौरान यह सभी मालगाड़ी के चपेट में आ गए और इनकी इस हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं। औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि आज सुबह तड़के करीब 5:15 बजे दुर्भाग्यवश कुछ लोगों के ऊपर एक मालगाड़ी गुजर गई। जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई। हम मामले को देख रहे हैं। आगे की जांच जारी है।
#UPDATE 14 people have died in the accident and 5 injured. The injured have been shifted to Aurangabad civil hospital: Chief Public Relations Officer (CPRO) of South Central Railway (SCR) #Maharashtra
More details awaited. https://t.co/VwXjLmWPM4
— ANI (@ANI) May 8, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैंने रेल मंत्री से बात की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”औरंगाबाद में रेल हादसे की खबर से दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की। रेल मंत्री मामले पर नजर रखे हुए हैं. सभी जरूरी मदद की जा रही है।
Extremely anguished by the loss of lives due to the rail accident in Aurangabad, Maharashtra. Have spoken to Railway Minister Shri Piyush Goyal and he is closely monitoring the situation. All possible assistance required is being provided.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।