पांचों पायलटों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है
नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यह पांचों पायलट ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मुंबई से हैं।

इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं थे। पांचों पायलटों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई है।
रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब हो गए हैं और अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 20228 हो गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।