रायपुर। सूरजपुर जिले के एक और कोरोना मरीज को आज रायपुर एम्स से डिस्चार्ज किया जा रहा है। अब छत्तीसगढ़ में केवल 3 मरीज ही बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
इस मरीज को 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। अब तक रायपुर एम्स से 54 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

https://twitter.com/aiims_rpr/status/1260917014480039936
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।