बिजनेस डेस्क। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार को सभी यात्रियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना, वेब-चेकइन करना और बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना अनिवार्य कर दिया है।साथ ही सरकारी प्राधिकरण ने कहा कि यात्रियों को सह-यात्रियों से चार फुट की दूरी रखनी होगी, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनने होंगे, अपने हाथ लगातार धोने होंगे या उन्हें संक्रमण मुक्त करना होगा और अपने साथ हमेशा 350 मिलीलीटर की सैनिटाइजर की बोतल रखनी होगी।

एएआई ने जारी किया उपाय

दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी कम्पनियां करती हैं, एएआई नहीं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बुधवार को कहा था कि यात्री अब विमान में अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइजर ले जा सकता है। सरकारी प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘घरेलू उड़ानों को जल्द संचालित करने की संभावना को देखते हुए एएआई ने कुछ उपाय जारी किए हैं जिसका यात्रा करते समय सभी यात्रियों को पालन करना होगा।’’

AAI द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है

कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
फोन पर आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य होगा।
मास्क और ग्लवस जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनना सभी के लिए जरूरी।
चार फीट की दूरी बनाकर रखनी सभी के लिए जरूरी।
एयरपोर्ट स्टाफ के साथ को-ऑपरेट करना होगा जरूरी।
यात्री अब अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर भी लेकर जा सकते हैं।
25 मार्च से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net