नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन जारी किया है। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ द्वारा देशवासियों को संबोधित करेंगे। इस महामारी के दौरान पीएम मोदी की यह तीसरी ‘मन की बात’ होगी। प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी दी और जनता से अपने रेडियो कार्यक्रम के लिए सुझाव भी मांगे है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ’31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतजार करूंगा। इसके लिए आप 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। साथ ही नमो एप या माईगॉव पर भी लिखकर भेज सकते हैं।’ बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री तीसरी बार देशवासियों को मन की बात के जरिए संबोधित करेंगे। माना जा रहा है की प्रधानमंत्री कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net