नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर कम होना तो दूर थमने का भी नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली में अभी तक का सबसे बड़ा कोरोना ‘विस्फोट’ हुआ है। दरअसल, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 500 नए मरीज सामने आए हैं, और 166 मरीज चुके है। अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

150 से पार मौत आंकड़ा

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10,554 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। 166 लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

डेढ़ लाख के करीब दिल्ली में किए जा चुके हैं टेस्ट

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 4750 रोगी अभी तक ठीक भी हो चुके हैं। इनमें से 265 रोगियों को बीते 24 घंटे के बीच अस्पताल से छुट्टी दी गई है। मंगलवार को शहर में कुल 5638 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं। इनमें 158 मरीज आईसीयू में हैं, जबकि उसमें से 16 लोग वेंटिलेटर पर हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक 1,45,854 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील किया है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net