नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया। लेकिन फिर भी इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका है। इस तूफान के आज दोपहर बाद या शाम तक तट से टकराने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप तट पर सुबह से भारी बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान अम्फान के आज दोपहर तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है।
सुपर साइक्लोन अम्फान आज शाम तक पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास लैंडफाल करेगा। इस समय ओडिशा के केंद्रपारा में बहुत तेज हवाएं चल रही हैं।