टीआरपी न्यूज। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों जहां अपने घर लौटते वक्त हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं वहीं अब कुएं में 9 प्रवासी श्रमिकों के शव मिलने से राज्य के अधिकारी सकते में आ गए हैं।
दरअसल तेलंगाना के वारंगल में एक कुएं से 9 प्रवासी श्रमिकों के शव बरामद हुए हैं। मरने वाले सभी श्रमिक बंगाल और बिहार के रहने वाले थे। जिन शवों को निकाला गया है उनमें बच्चों और महिलाओं के शव भी शामिल हैं।


पुलिस ने बताया कि मामला वारंगल के ग्रामीण इलाके के गीसुगोंडा मंडल के गोर्टेकुंटा इंडस्ट्रियल एरिया में बने एक कुएं के अंदर प्रवासी श्रमिकों के शव पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव निकाले। पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक सभी श्रमिक वहां एक कोल्ड स्टोरेज में काम करते थे।


घर जाना चाहते थे

पुलिस ने बताया कि नौ शवों में से एक बच्चा और एक महिला का शव भी शामिल है। पड़ताल में पता चला है कि सात लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और दो मजदूर बिहार के निवासी थे। वे तेलंगाना में कमाने आए थे। लॉकडाउन के बाद से उनकी आमदनी बंद हो गई थी। वे लोग परेशान थे। वे अपने-अपने गांव जाने जाने वाले थे लेकिन अचानक लापता हो गए थे। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।