नई दिल्‍ली। आने वाले कुछ दिन तक मौसम की मार सहने को तैयार हो जाइए। सूरज की किरणें रहम दिखाने को तैयार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अंदाजा है, कि अगले चार-पांच दिन भयंकर लू चलेगी। आज से ही ‘नौतपा’ भी शुरू हो रहा है। ऐसे में अगले कुछ दिन लोगों को भारी गर्मी सहन करनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने कुछ उत्‍तरी राज्‍यों में लू के चलते ‘रेड’ वार्निंग भी जारी की है। इस सीजन में ऐसा पहली बार है। जब IMD ने ‘रेड’ वार्निंग जारी की हो। अबतक हल्‍की-फुल्‍की बारिश से ज्यादा गर्मी नहीं पड़ रही थी।

छत्‍तीसगढ़ में अगले 3-4 दिन लू का प्रकोप

IMD ने दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्‍थान के लिए ‘रेड’ वार्निंग दी है। यह वार्निंग अगले दो दिन के लिए जारी की गई है। इसके अलावा, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लिए ‘ऑरेंज’ वार्निंग दी गई है। IMD बुलेटिन के अनुसार, अगले पांच दिन तक, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, राजस्‍थान, विदर्भ और तेलंगाना में भयंकर लू चलेगी। छत्‍तीसगढ़, गुजरात, ओडिशा, सेंट्रल महाराष्‍ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्‍तरी कर्नाटक में भी अगले 3-4 दिन लू का प्रकोप देखने को मिलेगा।

8 जून तक चलेगा ‘नौतपा’

इस साल भी मई महीने के आखिर में ‘नौतपा’ शुरू हुआ है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में एक बार 15 दिन के लिए सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है। 15 दिन तक यह व्‍यवस्‍था रहती है। इसके शुरुआती नौ‍ दिनों के दौरान सूर्य और पृथ्‍वी के बीच की दूरी कम होती है। उसकी किरणें धरती पर लंबवत पड़ती हैं। इस वजह से तापमान में इजाफा देखने को मिलता है। चिलचिलाती गर्मी पड़ती है। इस साल ‘नौतपा’ 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net