रायपुर। कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संकट के कारण कर्मचारियों के डीए की कटौती का फैसला पहले ही ले लिया गया था और अब इंक्रीमेंट पर भी एक साल के लिए रोक लगाने का फैसला सरकार ने ले लिया है।

वहीँ ये जानकारी भी मिल रही है कि अनुकंपा नियुक्ति और पीएससी भर्ती को छोड़कर कोई भी सीधी भर्ती वित्त विभाग के अनुमति के बगैर नहीं होगी। यह एक प्रकार से नई भर्ती पर रोक ही माना जा रहा है। इसी प्रकार सरकार ने नए पदों के सृजन, नई खरीदी, बड़े पैमाने पर सम्मेलन, सेमिनार आदि पर भी रोक लगा दी है। सरकार ने कोरोना संकट के दौरान राजस्व प्राप्तियों में कमी को देखते हुए यह फैसला लिया है।