रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राज्य में कोरोना से पहली मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रायपुर के बीरगांव के कैलाश नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक उरला की एक फ़ैक्ट्री में काम करता था और आज उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसकी पुष्टि CHMO मीरा बघेल ने की है.
राजधानी में हुई पहली मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 321 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 404 हो गई है, जिसमें से 83 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वहीँ 1 संक्रमित की मौत हो गयी है।