नई दिल्ली। केंद्र सरकार कोरोना वायरस बीमारी (कोविड -19) महामारी के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से राजकोषीय, मौद्रिक और नीतिगत उपायों के एक और पैकेज की घोषणा कर सकती है।

सूत्रों की माने तो संभावित घोषणा से पहले 20.97 लाख करोड़ रुपये का गहन मूल्यांकन किया जाएगा। अगला पैकेज, जो एक महीने से कम समय में आने की उम्मीद है, 26 मार्च के बाद से पहले ही घोषित किए गए पैकेज द्वारा छोड़ी गए जरूरी चीजों के पूरा कर देगा। सभी हितधारकों के साथ चर्चा के बाद पैकेज तैयार किया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त होने वाला है।
देखें The Rural Press के वीडियो हमारे youtube Channel पर
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।