रायपुर। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने जीपी सिंह को वापस पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। अभी जीपी सिंह को कोई विभाग नहीं दिया गया है। इधर, रायपुर SSP आरिफ शेख को EOW-ACB का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वो राजधानी के पुलिस कप्तान के साथ-साथ एसीबी-ईओडब्ल्यू का भी जिम्मा संभालेंगे।
वहीं IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
2004 बैच की IPS अफसर हैं नेहा चंपावत
नेहा चंपावत 2004 बैच की IPS अफसर हैं। नेहा महासमुंद की एसपी रही है, वहीं सरगुजा रेंज की डीआईजी का जिम्मा भी वो संभाल चुकी है। अगस्त 2018 में नेहा को सरगुजा से वापस पीएचक्यू बुलाया गया था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।