रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले से एक ह्रदयविदारक घटना निकलकर सामने आई है। जिले के मस्तूरी इलाके में एक 9 साल की मासूम बच्ची ने गंभीर बीमारी के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इधर बच्ची की मौत के बाद रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि भी हुई है. बच्ची की मौत के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है और इस सम्बन्ध में जांच की बात कही जा रही है।

बिलासपुर सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने बताया कि बच्ची की मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई हैं। बच्ची को ब्लड डिसऑर्डर था, जिसके कारण उसे खून की उल्टियां हो रही थी। इस वजह से पहले बच्ची को सिम्स में एडमिट कराया गया था, जहाँ उसका कोरोना टेस्ट किया गया। इसके बाद वो लांबा चली गई। बच्ची में अन्य बीमारियों की भी आशंका हैं। मौत के बाद बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल जांच जारी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।