जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे 66 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले शहर में कुछ चोर बना कर एक शराब की दुकान में घुस गए और वहां से शराब की चोरी कर ली। चोर वहां से 3,00,000 रैंड (करीब 18000 अमेरिकी डॉलर) की शराब लेकर फरार हो गए।

लॉकडाउन खुलने का था इंतज़ार
जब सुबह दुकान के मालिक ने जैसे ही दुकान खोली तो देखा वहां से शराब गायब थी। उसने इसे लॉकडाउन खुलने के बाद बेचने के लिए रखी थी। बता दें कि देश में मार्च से लगे कड़े लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है, इसलिए इसे चोरी करके काला बाजार में 10 गुना दाम पर बेचा जा रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।